भारतीय सैनिक,Indian Army

भारतीय सैनिक,Indian Army

                 दिवाना हूँ देश का  


दिवाना हू देश का अपने

छोड़ आया माँ की मीठी डांट को
उस मरहम को..,उस हल्दी को.., और उसके प्यार को
छोड़ आया मैं घर के खुले किवाड़....को
बाबा के टूटे चश्मे को , दादी के दुलार का।

दीवाना हू देश का अपने . . .

छोड़ आया मै उस राखी के त्यौहार को ,
देता था स्नेह से बार कर,उस उपहार को ।
छोड़ आया मै अपनी गली के,खेल और खिलवाड़ को।
छोड़ आया दोस्तो का संग,उनके प्रेम के व्यवहार को ।

दीवाना हू देश का अपने . . .

छोड़ आया मै खनकती चूड़ियो की आवाज को ,
उस आँगन को,उस बारिश की बौछार को ।
छोड़ आया मै घर की फुलवारी को ,
दिल मै स्नेह भरने वाली, उस प्यारी सी किलकारी को ।

दीवाना हू देश का अपने . . .

भारतीय सैनिक पर और कविता यहां क्लिक करे


5 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने