Poetry on Cleanliness ,स्वच्छता poetry for swachha bharat

Poetry on Cleanliness ,स्वच्छता poetry for swachha bharat

Poetry on Cleanliness : दोस्तो भारत सरकार के द्वारा, 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान आरंभ किया गया जिसका उद्देश्य गलियों,सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के लिए, सभी की भागदारी के प्रति जागरूकता था। उसी अभियान को आगे बढाते हुए हर साल सभी विभागो में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है।स्वच्छता पखवाड़ा में बहुत सारी प्रतियोगिताए होती है। Poetry on Cleanliness पर कविता यहाँ पर दी गयी ।

Poetry on Cleanliness और Essay on Cleanliness संभवतः सभी प्रतियोगिताओ मे होती है।उम्मीद है मेरी यह कविता Poetry on Cleanliness आपके काम आएगी ।


poetry on cleanliness, poetry in hindi,Swachha bharat mission poetry,स्वच्छता पर कविता
 Poetry on Cleanliness

लो अपना भारत स्वच्छ बनाए


चलो हम सब मिलकर प्रकृति के सौंदर्य को

सौ गुना बढाये......, 

अपना भारत स्वच्छ बनाए...

घर घर मे हो फूलो कि क्यारी,

मिटा दे हर जगह कि गंदगी सारी,

हर राह पर ढेरो पेड लगाये।

चलो अपना भारत स्वच्छ बनाए...

ना करे इंतजार किसी का,

हम सबसे पहले हाथ उठाए,

मिटा सारी गंदगी, धर्म की, जात की।

मिलकर सारे मानवता मे आगे आए,

चलो अपना भारत स्वच्छ बनाए...

दो कदम तुम चलो, दो कदम हम चले,

स्वच्छता को सार्थक बनाए।

चलो अपना भारत स्वच्छ बनाए....

आपको यह आपको यह Poetry on Cleanlinessस्वच्छता पर कविता पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। अगर कविता पसन्द आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे।


4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने