श्रीराम से प्रार्थना : भारतीय सेना के हर फौजी के लिए........ operation Sindoor

श्रीराम से प्रार्थना : भारतीय सेना के हर फौजी के लिए........ operation Sindoor

श्रीराम से प्रार्थना : भारतीय सेना के हर फौजी के लिए

"जय श्रीराम!"

हे रघुकुल के शिरोमणि, धर्म की रक्षा हेतु रावण से युद्ध करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम,
तुम्हारे चरणों में विनम्र निवेदन करते हैं —
उन वीरों के लिए, जो सीमाओं पर हमारे चैन की नींद की कीमत चुकाते हैं।

हे राम,
जिनके भीतर है लक्ष्मण-सी निष्ठा,
हनुमान-सी शक्ति,
और भरत-सी निःस्वार्थता,
ऐसे हर फौजी के जीवन की रक्षा करना।
हर गोली से, हर बारूद से,
हर धोखे से, हर तूफान से —
उन्हें अपने धनुष की छाया में सुरक्षित रखना।

हे प्रभु,
जब उनका मन डगमगाए, उन्हें अपनी स्मृति से बल देना।
जब वे अपनों से दूर हों,
तो उन्हें यह एहसास दिलाना कि एक पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
उनके क़दम कभी न डगमगाएं,
उनकी दृष्टि सदा सत्य पर टिकी रहे।

हे रघुनंदन,
हर माँ की गोद खाली न हो,
हर पत्नी का सिंदूर सुरक्षित रहे,
हर बच्चे को उसका पिता सलामत लौटे —
ऐसा आशीर्वाद देना।

हे राम,
आपके आशीर्वाद से हमारे हर जवान का मन अडिग, हृदय वीर और शरीर सुरक्षित बना रहे।
उनकी वर्दी का मान,
उनकी शपथ का सम्मान,
और उनके बलिदान की गरिमा सदा अक्षुण्ण बनी रहे।

जय हिन्द, जय भारत — जय श्री राम 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने