poem on racism in Hindi काला रंग

poem on racism in Hindi काला रंग


Poem on racism in Hindi काला रंग : दोस्तो मेरी कविता काला रंग Poem on racism in Hindi यहाँ पर पोस्ट की गई है। काले रंग से लोग भागते है पर सच तो यह है की यह रंग सबसे सुंदर है और बाकी रंगो को भी सुंदर बनाता है । 



   

  🖤🖤 काला रंग 🖤🖤

काले रंग से लोग बड़ा भागते हैं, 

पर काले धागे तो बड़ा बांधते हैं ।

रंगत काली तो किसी को पसंद नहीं आती ,

पर काली आँखों के नग्मे बड़े इश्क़ से सुनी जाती है ।

तन के काले रंग को सफेदी से छुपाना है ,

फिर क्यों उसी तन के काले तिल का 

हर कोई दीवाना है ।

काले रंग का टीका तो बुरी नज़र से बचाता है ,

फिर क्यों हमारी नजर को 

तन का काला रंग नहीं सुहाता है ।

अरे....हुनर रंगों में नहीं बसती है ,

हुनर से तो रंग बरसते हैं ।

रंग ख़ूबसूरती नहीं बयां करती ,

मन की खूबसूरती से जीवन रंगीन बनते हैं ।

❤🧡💛💚💙💜🤎🖤❤🧡💛💚💙💜🤎



आपको यह poem on racism in Hindi पोस्ट कैसी लगी अपने Comments के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा। अगर कविता पसन्द आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

5 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने